गिरडीह, जून 3 -- जमुआ। आजसू की जमुआ प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष शंकर यादव की अगुवाई में निकला मार्च पूरे जमुआ बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान चौक पर आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता करते हुए शंकर यादव ने कहा कि जमुआ क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है। अंसारी ज्वेलर्स के मालिक को लूटने में असफल रहे अपराधियों ने पोबी के ज्वेलर्स से जेवर समेत पांच लाख रुपये लूट लिए। जमुआ पुलिस एक भी घटना का अबतक उदभेदन नहीं कर सकी है। कहा कि अंचल सह प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जेसीबी मशीन से मनरेगा की योजनाएं पूरी कराई जा रही है। अंचल कार्यालय में बगैर चढ़ावा के रैयतों अथवा किसानों की जमीन सम्बंधित कोई काम नहीं होता है। कहा कि पुलिस क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों...