मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग ने गुरुवार देर रात सरैया इलाके में छापेमारी कर बीएसएफ लिखी स्कॉर्पियो समेत तीन वाहनों को जब्त किया। इस दौरान वाहनों पर सवार सात शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, एक वाहन में छिपा कर रखी गई सौ कार्टन शराब बरामद की गई। सभी धंधेबाजों को शहर के छाता चौक स्थित उत्पाद थाने पर रखकर पूछताछ की जा रही है। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपितों में उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रोहित कुमार, अखिलेश कुमार, सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के शत्रुघ्न पटेल, संदीप यादव, निर्भय कुमार सिंह, विकास सिंह और दरौली थाना क्षेत्र के आकाश सिंह शामिल हैं। बताया गया कि उत्पाद टीम को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से रेवा पुल के रास्ते पिकअप से शराब की एक बड़ी खेप लाई ज...