सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव कल्लरपुर गुर्जर के निकट रजवाहे की पटरी पर बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा इमलीतला ढ़ोली खाल निवासी नासिर कुरैशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की रात कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर पुलिस टीम के साथ ग्राम कल्लरपुर के पास रजवाहे की पटरी पर चेकिंग कर रहे थे। कि तभी पुलिस को गांव कल्लरपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखायी दिए। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर मोटरसाइकिल सवारों को रूकने का इशारा किया गया। तो उन्होंने पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने क...