अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। मण्डलायुक्त राजेश कुमार, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत राम की पैड़ी व कच्चाघाट/पक्का घाट का बीती देर रात्रि स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी पर मोजो बैरिकेटिंग करने तथा जहां पर स्थल समतल नहीं है उसको समतल करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। इसी दौरान कच्चाघाट/पक्काघाट पर मजबूती से बेरिकेटिंग करने को कहा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है इसके लिए सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ साथ बेहतर व्यवस्था व सुरक्षा के इंतेजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यह भी कहा कि मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करते ह...