जहानाबाद, फरवरी 27 -- अरवल, निज संवाददाता बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मुकाबले में पुलिस टीम और समाजसेवी टीम के बीच खेला गया मैच दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। समाजसेवी टीम का नेतृत्व विक्रम सिंह ने किया, जबकि पुलिस टीम का नेतृत्व सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद साबरी अली ने संभाला। दोनों टीमों ने शानदार खेल भावना का परिचय देते हुए उमदा प्रदर्शन किया। कड़े मुकाबले के बाद समाजसेवी की टीम ने विजय हासिल की। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना और पुलिस व समाज के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करना था। इस आयोजन से न केवल खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी खेल के प्रति प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता ट...