जहानाबाद, जनवरी 28 -- कुर्था, एक संवाददाता गणतंत्र दिवस के मौके पर कुर्था उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस पब्लिक के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन एकादश ने जनप्रतिनिधि पत्रकार संयुक्त एकादश को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतिनिधि पत्रकार एकादश ने 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी प्रशासन एकादश ने आसानी से 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब कुर्था पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह को मिला जिन्होंने आलराउंडर प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। बीडीओ निशा कुमारी ने विनर टीम को कप देकर सम्मानित किया। वहीं बेस्ट फील्डिंग का खिताब मानिकपुर था...