शामली, जून 17 -- पुलिस और क्षेत्रीय पत्रकारों ने भीषण गर्मी में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाई। पुलिस चौकी की पूरी टीम व समस्त पत्रकार थानाभवन और गंगौह-बिडौली चौराहा मार्ग पर पुलिस विभाग और मीडिया की संयुक्त टीम द्वारा ठंडे पानी की छबील लगाकर लोगो की प्यास को बुझाया। सेवा भाव से ओतप्रोत आयोजन में जहां चौसाना पुलिस ने सहभागिता निभाई, वहीं प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया और स्थानीय पत्रकारों की भी बड़ी भूमिका रही। राहगीरों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले इस आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।कार्यक्रम में चौसाना चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिसकर्मियों की टीम ने शरबत वितरण का जिम्मा संभाला। इस दौरान हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल आशिष कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार सहित प...