फिरोजाबाद, जुलाई 12 -- न्यायालय ने अपहृत किसान को छुड़ाते समय पुलिस व ग्रामीणों पर फायरिंग करने के तीन दोषियों को 5 - 5 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। उन पर अर्थ दंड लगाया। अर्थ दंड न देने पर उनको अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना सिरसागंज क्षेत्र में 8 अप्रैल 2004 को अरविंद कुमार खेत पर जा रहा था। उसी दौरान पांच लोगों ने उसे पकड़ लिया।पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस व ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को पकड़ लिया। उन्होंने अपने नाम रामवीर पुत्र लटूरी निवासी कारी खेड़ा हाल निवासी पीतेपुर तथा पन्नालाल पुत्र राम खिलाड़ी जाटव निवासी सैलई थाना रामगढ़ बताया। उन्होंने अपने फरार साथियों के नाम दिनेश पुत्र कल्याण सिंह निवासी लाखनमऊ बरनाहल मैनपुरी करूआ उर्फ व्यापारी जाटव व वीर सिंह बताया। मुकदमे के दौरान करूआ...