महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न थाना परिसरों व सुरक्षा बल कैंपों में योगाभ्यास कर योग के महत्व को रेखांकित किया गया। सिंदुरिया, बृजमनगंज, निचलौल व ठूठीबारी में पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। एसएसबी कैंप ठूठीबारी में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य सुरक्षा बलों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाना और योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना रहा। सिंदुरिया संवाद के अनुसार थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें योग प्रशिक्षिका साधना पाण्डेय व बृजेश मिश्रा ने विभिन्न आसनों और उनके लाभों की जानकारी दी। नवोदय विद्यालय के व्यायाम शिक्षक अरुण कुमार पाण...