महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी के कमांडेट जगदीश प्रसाद धाबाई व सीओ नौतनवा के निर्देश पर इस समय भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने गश्त तेज कर दी है। प्रयागराज में कुंभ मेले को लेकर बीओपी चंडीथान के इंस्पेक्टर सौरभ राय, नौतनवा एसओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह व सोनौली एसओ अंकित सिंह के नेतृत्व में सघन जांच अभियान चलाया गया। सीओ ने बताया कि पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवान लगातार संयुक्त गश्त और एकल गश्त करते ही रहते हैं। कुंभ मेला को लेकर पूरी तरह से एसएसबी व पुलिस अलर्ट मोड में है। पगडंडी रास्तों से भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने वाले वाहनों व लोगों की सघन जांच कर कागजात जांच कर ही आने-जाने दिया जा रहा है। इस दोरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार, एएसआई मोहन प्रसाद क्षेत्री सहित एसएसबी व पुलिस के जवान शामिल...