शामली, जनवरी 28 -- मेरठ करनाल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जाती जा रही अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा।ट्रक से लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया।पकडे गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्यवाही की गयी है। रविवार की रात्रि को आबकारी विभाग के निरीक्षक आदित्य प्रकाश शुक्ला, संजीव कुमार,महिमा चौधरी एवं अहमदगढ़ चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार त्यागी द्वारा मुखबिर की सूचना पर मेरठ करनाल हाईवे पर गांव पटनी परतापुर टोल प्लाजा पर हरियाणा की ओर से आ रहे डीसीएम ट्रक को रुकने का इशारा किया। लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक कर चालक को हिरासत में लिया। चैकिंग के दौरान ट्रक मे...