बलरामपुर, अक्टूबर 11 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में अस्थाई पटाखा दुकानों के लगाने को लेकर दुकानदारों की एसडीएम कार्यालय में भीड़ जुट रही है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी पड़ताल के बाद ही अस्थाई दुकानों के लगाने व बिक्री की अनुमति देने की तैयारी में है। आवेदन करने वाले दुकानदारों का पुलिस व अग्निशमन विभाग की ओर से सत्यापन किया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही अनुमति दी जाएगी। हालाकि अभी तक शहरी क्षेत्र में लगने वाले दुकानों के स्थल चयन को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिले में 16 अक्टूबर से पटाखा की अस्थाई दुकानें लगेंगी। इन दुकानों को लगाने के लिए कारोबारियों की ओर से अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। अब तक 50 दुकानदारों की ओर से आवेदन किया गया है। कानपुर व अयोध्या में विस्फोट के सामने आए मामले को गंभीरता से लेते हुए ...