सहारनपुर, जून 26 -- बेहट बेहट पुलिस और अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश और उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया जबकि तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, कारतूस और चोरी का ट्रैक्टर बरामद हुआ है। बुधवार दोपहर बाद बेहट पुलिस शाकंभरी रोड स्थित गांव भागुवाला के पास स्थित चढ्ढा फॉर्म हाउस पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बेहट की ओर से एक ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने ट्रैक्टर चढ्ढा फार्म की तरफ दौड़ा किया और कीचड़ में ट्रैक्टर धंस गया। पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ...