मेरठ, नवम्बर 19 -- नोएडा में सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित 73वीं यूपी पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। मेरठ टीम ने वाराणसी को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में यूपी पुलिस के 11 जोन की पुरुष और महिला टीमों के 584 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग फाइनल मैच मेरठ जोन बनाम वाराणसी जोन के बीच हुआ। मेरठ जोन ने 3-2 से जीत दर्ज कर ट्रॉफी हासिल की। वॉलीबॉल महिला वर्ग का फाइनल मेरठ जोन बनाम गोरखपुर जोन में हुआ। इसमें मेरठ जोन ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...