बेगुसराय, अगस्त 19 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। फोरलेन एनएच-31 पर लाखो थाना के इनियार ढाला के समीप मंगलवार को पुलिस वैन व बाइक की टक्कर हो गयी। इससे बाइक पर सवार पत्नी की मौत हो गयी जबकि पति व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इस दौरान एनएच-31 पर ही पुलिस वैन पलट गयी। इससे उस पर 40 से अधिक सवार प्रशिक्षु होमगार्ड के जवान में से एक दर्जन से अधिक जख्मी हो गये। बाइक सवार मृतका खगड़िया जिले के सोंधिया गांव निवासी रणवीर यादव की 28 वर्षीया पत्नी रोशनी देवी थी। जबकि, उनके पति के अलावा 10 वर्षीय पुत्र निशांत भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इधर, जख्मी प्रशिक्षु होमगार्ड के जवानों में 22 वर्षीय बिट्टू कुमार, 27 वर्षीय किशोरी कुमार, 24 वर्षीय अभिषेक कुमार, 24 वर्षीय सूरज कुमार, 31 वर्षीय छोटू कुमार, 26 वर्षीय प्रवीण कुमार, नितेश कुमार, प्रेमचंद्र कुमार ...