मऊ, नवम्बर 3 -- चिरैयाकोट, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के दरियापट्टी मोहल्ला के समीप सोमवार को आजमगढ़-गाजीपुर राज्यमार्ग पर पीछे से पुलिस वैन ने आटो में टक्कर मार दिया। इस घटना में आटो में सवार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। नगर के औसतपुर वार्ड निवासनी महिला रुमाना खातुन पत्नी स्व.अबूबकर अपनी बेटी सीबा और मीसबा को लेकर आटो रिक्शा से चिरैयाकोट बाजार दवा लेने जा रही थी। इस दौरान दरियापट्टी के आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर पीछे से आ रही पुलिस वैन (मुजरिम को ढोने वाली) ने आटो में टक्कर मार दिया। जिसके चलते आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पहुंच गई। इस घटना में आटो में सवार रुमाना सहित चालक सत्येन्द्र गुप्ता और उसका भतीजा अमन गुप्ता निवासी ग्राम धनहुआ थाना जहानागंज आजमगढ़ सहित तीन लोग गम्भीर रुप से...