नई दिल्ली, जून 14 -- सोनम रघुवंशी के इंदौर वाले किराए के फ्लैट पर नया खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के के अनुसार, इस फ्लैट को राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपियों में से एक विशाल चौहान ने लिया था। इस फ्लैट को विशाल ने 17 हजार रुपए प्रति महीने के किराए पर लिया था। इस फ्लैट को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस फ्लैट को विशाल द्वारा किराए पर लिए जाने के बाद इंदौर पुलिस ने वेरीफिकेशन भी किया था। पुलिस वेरीफिकेशन के बाद भी विशाल और सोनम रघुवंशी को पुलिस पकड़ नहीं पाई थी।क्या बता कर लिया था फ्लैट 23 मई को मेघालय में राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम उसी दिन इंदौर के लिए निकल गई थी। लेकिन बाकी के तीन आरोप दो दिन बाद 25 मई को इंदौर के लिए निकले और बिहार के रास्ते इंदौर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद विशाल चौहान ने अपने घर से पांच किलोमीटर...