लखनऊ, मार्च 9 -- यूपी पुलिस में ग्रीष्मकालीन स्थानान्तरण व्यवस्था के तहत एक ही जिले में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों का तबादला करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में एडीजी स्थापना नचिकेता झा ने सभी एडीजी जोन से ऐसे पुलिस कर्मियों की सूची 20 अप्रैल तक उपलब्ध कराने को कहा है। एडीजी ने उन पुलिस कर्मियों का नाम भी भेजने को कहा है कि जिनका पहले ही तबादला हो चुका है पर वह कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। सभी एडीजी जोन व आईजी रेंज से समायोजन की कार्यवाही 10 अप्रैल तक पूरी कर लेने को कहा गया है। इसके बाद डीजीपी को 30 अप्रैल तक सूची उपलब्ध कराई जाएगी। एडीजी के पत्र में सभी एडीजी जोन, आईजी रेंज व पुलिस कप्तानों से कहा गया है कि 20 अप्रैल के बाद अगर कोई सूची मिलती है तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा। सूची मिलने के ...