पाकुड़, मई 30 -- पाकुड़। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक के पहल पर पुराने कंप्यूटर सिस्टम को बदल कर नए 25 डेस्कटॉप सिस्टम मंगाए गए है। मौके पर निर्वतमान एसपी प्रभात कुमार ने बताया की उपयुक्त मनीष कुमार को बातों बातों में पुराने सिस्टम को बदलने की बात कह डाली और 28 मई को कंप्यूटर सिस्टम के लिए आर्डर दिया गया और महज एक दिन में 25 कंप्यूटर सिस्टम उपायुक्त के द्वारा पुलिस विभाग को सौगात के तौर पर दिया। उन्होंने कहा कि सारे कंप्यूटर सिस्टम 2013 का था और यह आउटडेटेड हो गया था। कंप्यूटर सिस्टम की आयु पांच वर्ष की होती है। बेहतर रख रखाव के कारण कुछ वर्ष ज्यादा चल जाते हैं। परंतु पुलिस विभाग में इन कंप्यूटर सिस्टम की उम्र 12 वर्ष बीत गए। कहां कि आज के दौर में नए भरषण के अपडेटेड डेस्कटॉप सिस्टम के आने से सारे काम आसानी से हो जाएंगे और डेस्कटॉप कंप्यूटर जिले...