बांदा, जनवरी 13 -- बांदा। थाना बदौसा क्षेत्र के लमेहटा चौकी के ग्राम चन्दौर के सामने तिन्दुरा मोड़ पर लमेहटा से थाना बदौसा की ओर आ रहे थाना बदौसा पुलिस वाहन में सामने से आ रहे बाइक सवार टकरा गए। नहर पुरवा निवासी 40 वर्षीय चुनवादी पत्नी उमेश, गढ़ाव निवासी 38 वर्षीय रामलली, चित्रकूट के मगनपुरा निवासी 19 वर्षीय विमल पुत्र राजबहादुर घायल हो गए। अतर्रा सीएचसी से विमल और रामलली को मेडिकल कॉलेज बांदा रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...