गंगापार, मई 16 -- गुरुवार देर रात शंकरगढ़ एवं मऊ थाना क्षेत्र के सीमा पर गांव परदवा कुलजरा के कनभय पहाड़ी पर 112 नम्बर पुलिस की गाड़ी की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। मौत की सूचना शंकरगढ़ व मऊ पुलिस को दी गई थी । देर रात मऊ थाना प्रभारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। देर रात पिता की तहरीर पर पीआरबी 112 के चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध एक्सीडेंट का मामला पंजीकृत किया गया है। अनीस आदिवासी पुत्र ननकऊ आदिवासी निवासी बिहरिया थाना शंकरगढ़ गिट्टी पत्थर की मजदूरी करता था। गुरुवार की शाम पास के ही मऊ थाना क्षेत्र के कनभय पहाड़ पर बालू लेकर ट्रैक्टर से आ रहा था तभी किसी कार्य से आई 112 नंबर पुलिस वहां पर पहुंच गई। परिजनों का आरोप था कि पुलिस को देखकर मेरा पुत्र भागने लगा। उसे पकड़ने के चक्कर में 112 नंबर की पुलिस वाहन ने ...