हाजीपुर, अगस्त 7 -- महुआ। पुलिस वाहन को तोड़फोड़ और क्षतिग्रस्त करने मामले में पुलिस ने बुधवार को 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाने के मधौल गांव से हुई। वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी है। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि थाने में पदस्थापित प्रियंका कुमारी के बयान पर पुलिस वाहन पर हमला कर क्षतिग्रस्त करने में 30 नामजद और 60 से 65 अज्ञात पर प्राथमिक की दर्ज की गई है। इस मामले में 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि यहां एक टोटो चालक को पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने मंगलवार को न सिर्फ सड़क जाम किया था। बल्कि जाम छुड़ाने पहुंची पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया था। लोगों को आक्रोश देख पुलिस भाग खड़ी हुई थी। बाद में थानाध्यक्ष, डीएसपी संजीव कुमार और काफी संख्या में पुलि...