बिजनौर, दिसम्बर 2 -- एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने पुलिस लाइन के परिवहन शाखा का निरीक्षण कर पुलिस वाहनों में लगे कैमरों, फर्स्ट एड किट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। उन्होंने वाहन चालकों और संबंधित स्टाफ को निर्देश दिए कि सभी वाहन दुरूस्त सुरक्षित और नियमों के अनुरूप तैयार रहने चाहिए। एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित मंगलवार परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी सिटी ने परेड की चाल, कदमताल, अभ्यास और ड्रेस अनुशासन को बारीकी से देखा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सुझाव देते हुए कहा कि नियमित अभ्यास ही पुलिस की कार्यकुशलता और तत्परता को मजबूत करता है। परेड निरीक्षण के बाद एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने पुलिस लाइन/आरटीसी मेस और सीपीसी कैंटीन का निरीक्षण किया। उन्होंने रजिस्टरों, भोजन...