एक संवाददाता, अप्रैल 11 -- बिहार में दो पुलिस वालों को डांसरों के साथ ठुमके लगाना भारी पड़ गया। डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने रामनवमी के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में महिला डांसर के साथ नृत्य किया था। मामला गया जिले का है। सस्पेंड होने वाले दोनों पुलिसवाले इमामगंज थाने में दारोगा के पद पर तैनात हैं। गया के गांधी मैदान में रामनवमी के पर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वे डांस करने लग गए थे। निलंबित किए जाने वाले दारोगा का नाम इमामगंज थाने के एसआई रास बिहारी और सुशील पांडेय है। बताया जा रहा है कि रामनवमी कार्यक्रम में वे दोनों आनंद ले रहे थे और डांसरों को छूट देकर उन्हें उत्साहित कर रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने उनका वीडियो बना लिया। फिर यह वीडियो दो दिन बाद वायरल कर दिया गया...