सीतापुर, अप्रैल 7 -- सीतापुर, वरिष्ठ संवाददाता। पिसावां थाना क्षेत्र के विभरापुर गांव में शनिवार को डॉ. अंबेडकर और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को हटाए जाने के समय उपद्रवी पुलिस को जान से मारने की फिराक में थे। पुलिस व राजस्व की टीम ने जैसे ही मूर्तियों को ट्राली में रखवाया वैसे ही टीम को चारों ओर से घेरकर पथराव शुरू कर दिया गया। उपद्रवी चिल्ला चिल्लाकर कहने लगे कि इन पुलिस वालों को आज मार डालो बचकर जाने न पाएं। पथराव में पिसावां और इमलिया सुल्तानपुर के थाना प्रभारी समेत नौ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। मामले में पुलिस ने पिसावां थाने में 14 नामजद समेत 100 अज्ञात पर मुकदमा लिखा है। पिसावां थाने के हल्का नंबर पांच इंचार्ज सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र पाण्डेय ने तहरीर में लिखा कि ग्राम विभरापुर मजरा नेवादा में कुछ दिन पहले विभरापुर के सचिवालय के बा...