लखीमपुरखीरी, मई 18 -- नीमगांव पुलिस ने अपने चौकी इंचार्ज और सिपाहियों को बचाने के लिए मुकदमे की कॉपी में बड़ा खेल किया है। तहरीर में सभी नाम होने के बाद भी मुकदमा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ दर्ज किया गया है। जबकि वादनी के पति का एक्सीडेंट पुलिस की गाड़ी से हुआ था। आरोप है कि पुलिस ने घायल की मदद करने के बयाज उसकी पत्नी से अभद्रता की और केस भी दर्ज नहीं किया। नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर निवासी दिनेश कुमार पांडे का एक्सीडेंट सिकंद्राबाद पुलिस की गाड़ी से हो गया था। हादसे में दिनेश घायल हो गए थे। हादसे के बाद भीड़ ने पुलिस का विरोध किया। पुलिस उनको चौकी उठा ले गई। फिर घायल को लखीमपुर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी था। उधर घायल की पत्नी काजल पांडे ने पुलिस को कार्रवाई के लिए हादसे की तहरीर दी तो उसकी तहर...