मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर से राजकुमार सहनी (40) नामक का एक व्यक्ति बुधवार की रात करीब आठ बजे से लापता है। उसकी पत्नी व रिश्तेदार गुरुवार को अहियापुर और उत्पाद समेत सभी थानों पर जाकर उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस की पूछताछ में राजकुमार की पत्नी ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे उनके घर पर चार पहिया वाहन से कुछ संदिग्ध लोग आए थे। उन्होंने खुद को पुलिस वाला बताया और उसके पति को उठाकार ले गए। वह पूछती रही कि कहां ले जा रहे, लेकिन उन लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया। पत्नी का कहना है कि किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिवार में दहशत है। सुबह से शाम तक वह सभी थानों का चक्कर लगाती रही, लेकिन पति का कुछ पता नहीं चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्ता...