रांची, जून 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एचबी रोड निवासी सरिता देवी से सामान की नि:शुल्क डिलिवरी का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 74 हजार रुपए ठग लिए। 22 व 23 मई को घटना को ठगों ने पुलिस वर्दी पहने प्रोफाइल फोटो लगाकर अंजाम दिया है। पीड़िता ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने बताया कि 22 मई को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। उसने कुछ सामान की डिलिवरी नि:शुल्क करने की बात कही। उसने सोने की चूड़ी, हार, आईफोन, हीरे की अंगूठी और विदेश मुद्रा जैसे कुछ सामान उन्हें देने का झांसा दिया। कहा कि इसके लिए कस्टमर क्लीयरिंग समेत अन्य शुल्क लगेंगे। इसके लिए महिला ने 23 मई को 42 हजार और 24 मई को 32 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद निर्धारित समय में उन्हें सामान नहीं मिला। अब फोनकर्ता और पैसे की मांग करके धमकी भी दे रहा है।

हिंदी ह...