हरदोई, सितम्बर 18 -- हरदोई। शाहाबाद थाने की लॉकअप में पुलिस हिरासत में एक युवक, रवि राजपूत, की मौत के मामले की जांच अब तक अधूरी है। नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप में पुलिस उसे उठा लाई थी। 31 अगस्त को पुलिस लॉकअप में युवक की मौत होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने थाने के बाहर हंगामा कर पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी नीरज जादौन ने पुलिस कर्मियों के निलंबन व मुकदमा दर्ज करवाए जाने के साथ ही लड़की के परिजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया था। जिलाधिकारी अनुनय झा ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए थे। अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल् त्रिपाठी ने बताया अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूमिका मामले की जांच कर रही हैं। प्रकरण से संबंधित प्रपत्र एकत्र कर लिए हैं। जांच के लिए 15 दिन का समय दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्...