मऊ, अप्रैल 4 -- मऊ। भाकपा माले ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में जुलूस की शक्ल में में पहुंचकर मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश में आपराधिक घटनाओं और थाने के लाकअप में हो रही मौत की घटनाओं पर आक्रोश जताया। मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार में आपराधिक घटनाएं चरम पर हैं। गरीबों की आवाज दबा देने, पुलिस द्वारा मामले को उलट देने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने से जनआक्रोश बढ़ रहा है। कहा कि ताजा घटनाएं आजमगढ़ के थाना तरवा, बस्ती जनपद के दुबौलिया में दो युवकों की थानों में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ितों पर ही एफआईआर दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। प्रतापगढ़ के रानीगं...