बलरामपुर, अगस्त 19 -- बलरामपुर संवाददाता। थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। पुलिस को आरोपी लुटेरे के पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि 17 अगस्त को कौशल नाथ तिवारी पुत्र दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी सुल्ताना सिकन्दरवोझी थाना ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया गया कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों ने मोटर साइकिल से टीटू टाकिज मोहल्ला पहलवारा के पास के पुत्री के कान से सोने की बाली छीन कर भागने लगे। हल्ला गोहार किया गया तो वह जान माल की धमकी देने लगे। एसपी ने बताया कि तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया। वही 18 अगस्त को मिथलेश शुक्ला पत्नी ओम प्रकाश शुक्ला निवासी खगई जोत ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया गया कि दो अज्ञात बाइक स...