अमरोहा, मई 20 -- पुलिस लिखी कार की टक्कर से गंभीर घायल बाइक सवार युवक की उपचार के लिए मेरठ ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। रहरा थाने में सिपाही बताया जा रहा चालक हादसे के बाद कार को छोड़कर भाग निकला। कार चालक को मुकदमे में नामजद करने व मृतक आश्रित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर परिजनों ने पहले आदमपुर थाने में हंगामा किया और इसके बाद अलीगढ़ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। सीओ व तहसीलदार द्वारा मांग पूर्ति के आश्वासन पर जाम खोला गया। करीब 11 घंटे बाद पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। जानकारी के मुताबिक थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर छोईया निवासी प्रताप पुत्र शंकर सोमवार सुबह आदमपुर से रस्सी एवं हैंडपंप का सामान लेकर बाइक से घर लौट रहा था। गांव से करीब एक किमी पहले आदमपुर-संभल मार्ग पर सामने से आ रही पुलि...