सीवान, सितम्बर 12 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराबबंदी के दौरान जिले के सभी थानों में जब्त की गई देशी व विदेशी शराब की बोतलों को पुलिस लाईन में रोलर चलवाकर विनिष्ट किया गया। डीएम डॉ.आदित्य प्रकाश के निर्देश पर उत्पाद विभाग की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। उत्पाद अधीक्षक शशांक कुमार समेत जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष व अधिकारियों के देख रेख में विदेशी व देसी शराब का विनिष्ट किया गया। विनिष्ट की गयी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। बताया जा रहा कि मंगलवार की देर शाम तक जिले के विभन्न थाना क्षेत्रों से शराबबंदी में जब्त करीब 54 कांडों के 8402.195 लीटर विदेशी व देशी शराब की बोतलों को विनिष्ट किया गया। इसमें पुलिस के 35 कांडों के 5904.580 लीटर शराब में देसी शराब 2951.700 लीटर व विदेशी 2952.880 लीटर शामिल थी। इधर, उत्पाद ...