शामली, फरवरी 15 -- शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान पुलिस लाईन शामली का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम द्वारा शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस लाईन शामली का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाईन में परेड़ की सलामी ली गई। परेड में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों के टर्नआउट व ड्रिल का मुआयना किया गया। पुलिस लाइन में कर्मचारियों के मैस में भोजन की गुणवत्ता, आवासीय बैरक, शौचालय आदि का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। इस निरीक्षण में पुलिस लाईन की परिवहन शाखा व यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति की जानकारी भी की। इसके बाद उनके द्वारा अर्दली रूम में रजिस्टर चौक किये गये एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अमरदीप मौर्य व प्रतिसार निर...