मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरनगर, संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाईन स्थित श्री शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व डीएम एवं एसएसपी द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शनिवार की देर रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर डीएम उमेश मिश्रा एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा पुलिस लाईन स्थित मन्दिर प्रांगण में पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। पुलिस लाईन स्थित मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया। एसएसपी एवं समस्त पुलिस अधिकारीगण द्वारा अपने परिवार सहित विधि विधान से पूजा अर्चना की गयी तथा भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मन्दिर प्रांगण में मंच पर कलाकारों द्वारा भगवान श्...