पलामू, जुलाई 27 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। उपायुक्त समीरा एस ने समाहरणालय सभागार में शनिवार को बैठक कर 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की रूपरेखा तय की। आजादी के पर्व को धूमधाम एवं भव्य तरीके से आयोजित करने में सभी पदाधिकारियों को बढचढ़कर सहभागिता निभाने का उन्होंने निर्देश दिया। इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का जिला सह प्रमंडल स्तरीय मुख्य समारोह मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में ही आयोजित होगा। बैठक में तय किया गया कि14 अगस्त की शाम टाउन हॉल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को मांस व शराब दुकानें बंद रहेगी। मुख्य समारोह प्रात: 9.5 बजे होगी। इसके बाद पलामू प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय, नगर निगम,सहित जिले के समस्त कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिस...