बहराइच, जून 5 -- एसपी ने दो सिपाहियों को किया लाइन हाजिर बहराइच, संवाददाता । एसपी रामनयन सिंह ने कर्त्तव्य परायणता में शिथिलता बरतने पर अपराध शाखा में तैनात सिपाही देवेन्द्र कुमार मिश्रा, दरगाह थाने में तैनात सिपाही शिववीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। वही एक निरीक्षक, चार दरोगाओं, 34 मुख्य सिपाही व 30 सिपाहियों को इधर से उधर तबादले किए है। एसपी राम ने मोतीपुर थाने तैनात रहे अपराध निरीक्षक योगेंद्र सिंह यादव को साइबर क्राइम थाना भेजा है। मोतीपुर थाने में ही तैनात दरोगा अजय प्रताप यादव को इसी थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद पर तैनाती दी है। मोतीपुर की दौलतपुर पुलिस चौकी प्रभारी अमर नाथ मिश्रा को पयागपुर थाने की मल्लावां पुलिस चौकी प्रभारी बनाया गया है। मल्लावां पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार वर्मा को दरगाह थाने भेजा हो। पुल...