बुलंदशहर, मई 15 -- एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से गैर जिलों से पुलिस लाइन में आए एवं काफी वक्त से लाइन में तैनात 24 दरोगाओं का अलग-अलग थानों में स्थानांतरण किया है। सभी स्थानान्तरित दरोगाओं को तत्काल ही नई तैनातीस्थल पर आमद दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि अप्रैल माह में जिला बुलंदशहर से 80 से अधिक उपनिरीक्षकों का गैर जिलों के लिए स्थानान्तरण किया गया था, जबकि कई उपनिरीक्षकों ने अन्य जिलों से बुलंदशहर पुलिस लाइन में आमद कराई है। इसके समेत कई उपनिरीक्षक ऐसे हैं, जो काफी वक्त से पुलिस लाइन में तैनात चल रहे थे। बुधवार रात को एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन से 24 दरोगाओं का स्थानान्तरण किया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक शिवम शर्मा को थाना नरसेना, उपनिरीक्षक ...