चंदौली, नवम्बर 10 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रविवार को पुलिस लाइन में तैनात 19 उपनिरीक्षकों को विभिन्न थानों पर तैनात किया है। साथ ही नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। एसपी ने पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार को सैयदराजा थाने के धरौली चौकी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं गिरीश बल्लभ शुक्ला को इलिया थाने के कस्बा चौकी प्रभारी बनाया है। जबकि अभिमन्यु राय को सकलडीहा थाने के डेढ़ावल चौकी प्रभारी, प्रभुनाथ यादव को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना शहाबगंज का दायित्व सौंपा है। इसके अतिरिक्त हरिमोहन राम, रमेश चंद्र भारती और शिवानन्द को थाना नौगढ़, विनोद यादव एवं चंद्रेश्वर सिंह को थाना धानापुर, लालधर यादव और राजेश कुमार को थाना सैयदराजा, कमलेश क...