फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने यातायात माह का शुभारंभ पुलिस लाइन बहुउद्देशीय सभागार में किया। मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य और अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने यातायात माह का शुभारंभ किया। एनसीसी कैडेट, छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित आम जनमानस को यातायात नियमों के संबंध में जागरुक किया। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सीडीओ और एसपी सिटी ने जागरुकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली में क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर, परिवहन विभाग, प्रभारी निरीक्षक यातायात शहर, ग्रामीण, सिविल डिफेंस एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। रैली पुलिस लाइन के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख चौराहे से होते हुए नालबंद तक निकाली गई। रैली में आम जनता को यातायात नियमो...