उरई, अक्टूबर 9 -- उरई। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सबसे ज्यादा हाई अलर्ट रास्ता पुलिस लाइन से चुर्खी बाईपास होते हुए इंदिरा स्टेडियम तक का रहा। पुलिस लाइन से चुर्खी बाईपास के बीच करीब 200 मीटर दायरे की हर गली को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया और यहां के पूरे मार्केट को बंद रखा गया जिससे लोग अपने-अपने घरों पर ही नजर बंद रहे। गुरुवार दोपहर को उरई की कालपी रोड इंदिरा स्टेडियम में हुए मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह से ही पुलिस लाइन से चुर्खी बाईपास होते हुए इंदिरा स्टेडियम तक सुरक्षा व्यवस्था ज़्यादा अलर्ट मोड पर रही। क्योंकि पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर उतरने के बाद कार के जरिए मुख्यमंत्री इंदिरा स्टेडियम कार्यक्रम स्थल तक जाना था। जिसके चलते पुलिस लाइन से चुर्खी बाईपास के बीच करीब 200 मीटर दायरे की हर गली को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया और...