बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक व पुलिस कार्यालय में सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस झंडा फहराकर पुलिसकर्मियों को सलामी दी गयी। पुलिस द्वारा पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने पुलिस झंडा फहराकर सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद पुलिसकर्मियों को पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया। बताया कि अनुशासन एवं सेवा की भावना को दर्शाने वाला लाल एवं नीले रंग का पुलिस ध्वज हमारे आत्मसम्मान एवं कर्तव्यपरायणता का प्रेरणास्रोत है। सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टॉक द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस झंडा फहराकर सलामी दी गई। सभी क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों और सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों पर झंडे को सलामी दी गई। 23 नवम्बर 1952 को सभी क्षेत्रों में अपन...