शामली, मई 15 -- पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था, अपराध की रोकथाम व अनावरण के लिए शेष अभियोगों की समीक्षा, अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर, गुंड़ा व गैंग पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। लंबित विवेचनाओं का निस्तारण, जनसुनवाई, शासन द्वारा निर्गत आदेशों निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने गोष्ठी में आईपीसी/बीएनएस के अपराध, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्रवाई की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही ई-आफिस के कुशल संचालन हेतु निर्देशित किया ग...