देवरिया, सितम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में एसपी संजीव सुमन ने सोमवार को थानाध्यक्ष व सीओ के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी त्योहार में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करें। गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंटियों की धड़पकड़, महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराध, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट समेत विभिन्न कार्रवाई की समीक्षा की। थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बीट प्रणाली को सक्रिय किया जाए। जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। महिला सुरक्ष...