खगडि़या, दिसम्बर 1 -- खगड़िाय, नगर संवाददाता। नगर परिषद खगड़िया की नगर सभापति अर्चना कुमारी ने पुलिस लाइन से विद्यार्थी टोला के बीच स्थित मार्ग पर नियमित अंततराल पर हो रहे छिनतई की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि लगातार स्थानीय लोगों से सूचना मिल रही है कि इस पथ पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर राहगीरों को निशाना बना रहे हैं। नगर सभापति ने बताया कि इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को उक्त स्थान पर विद्युत पोल लगाने की मांग की है।जिससे स्ट्रीट लाईट लगवाया जा सके। कहा कि जब तक प्रकाश व्यवस्था स्थापित नहीं हो जाती है, तब तक शाम के समय असामाजिक तत्व सक्रिय रहने का खतरा बना रहता है। इस संदंर्भ में नगर सभापति ने एसपी को आवेदन देकर इस मार्ग पर शाम के...