बदायूं, जुलाई 21 -- पुलिस लाइन में 22 जुलाई से 500 आरक्षियों की ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। पुलिस विभाग ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में नौ महीने तक पुलिस कार्य की बारीकियों के साथ कानून, परेड और फिजिकल ड्रिल सिखाई जाएगी। इसके बाद तीन महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होगी, जिसमें सिपाही थानों, पुलिस कार्यालयों और पुलिस लाइन में ड्यूटी सीखेंगे। अब तक पुलिस लाइन बदायू में चल रही जनरल ट्रेनिंग सेंटर जेटीसी प्रशिक्षण पूरा होने के रविवार को 621 महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में भेजा गया है। इनमें से 229 महिला अभ्यर्थी मुरादाबाद की 9वीं पीएसी बटालियन में, 210 पुरुष अभ्यर्थी मुरादाबाद पुलिस लाइन में, 109 गौतमबुद्ध नगर और 83 सिपाही मुरादाबाद की 23वीं बटालियन पीएसी में भेजे गए हैं। सभी की रोडवेज बसों ...