लखीमपुरखीरी, जून 19 -- पुलिस लाइन में बुधवार से 1700 पुलिस रिक्रूट की 9 माह की प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई। इस अवसर पर आईजी रेंज लखनऊ तरुण गाबा ने प्रशिक्षण केंद्र और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता और सुविधाओं का जायजा लिया। आईजी ने रिक्रूट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान शारीरिक और मानसिक दक्षता के साथ-साथ कानून की बारीकियों को समझना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं, हथियारों के रखरखाव और प्रशिक्षण सुविधाओं की समीक्षा भी की गई। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण में आधुनिक तकनीकों, साइबर क्राइम और जनता से संवाद जैसे विषय शामिल हैं। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ये रिक्रूट प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे। इ...