मथुरा, जून 11 -- पुलिस लाइन में 17 जून से शुरू होने जा रही 726 चयनित अभ्यर्थियों की संयुक्त ट्रेनिंग कोर्स ( जेटीसी) शुरू होने जा रहा है। पुलिस विभाग में आरक्षियों की भर्ती के बाद उनका प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में प्रशिक्षण शुरु किया जा रहा है। 17 जून से होने वाले संयुक्त ट्रेनिंग कोर्स ( जेटीसी) शुरू हो रहा है। एसएसपी श्लोक कुमार ने ट्रेनिंग के लिये नोडल अधिकारी एसपी क्राइम अवनीश मिश्रा,सहायक नोडल अधिकारी सीओ महावन संजीव राय बनाया गया है। इसके द्वारा ट्रेनिंग का सकुशल तरीके से सम्पन्न कराये जाने को लेकर हर स्तर पर तैयारियां कराई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...