लखीसराय, नवम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को लखीसराय पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया। पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा। पुलिस लाइन सभागार को विशेष रूप से सजाया गया था। मंच पर तिरंगे और फूलों की सुंदर सजावट की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत एसपी अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की और कहा कि वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारी राष्ट्रीय अस्मिता और स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा का प्रतीक है। आज के दिन हमें उस भावना को पुनः जीवित करने की आवश्यकता है। सामूहिक गायन के दौरान पुलिस कर्मियों ने कतारबद्ध होकर अनुशासित तरीके स...