मेरठ, दिसम्बर 5 -- पुलिस लाइन में बुधवार सुबह डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने निरीक्षण की शुरुआत ग्राउंड रन से की। डीआईजी ने क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, यूपी-112, शस्त्रागार, जीपी स्टोर, आदेश कक्ष, बैरक और मैस का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण में एसएसपी विपिन ताडा मौजूद रहे। डीआईजी ने क्वार्टर गार्द में इमरजेंसी नंबरों की पुरानी सूची देखकर अपडेट करने के निर्देश दिए। 112, कंट्रोल रूम और रेडियो शाखा को सिंक्रोनाइज्ड रिस्पांस सुनिश्चित करने को कहा। महिला सम्बंधित मामलों में थाने और पीआरवी की संयुक्त त्वरित कार्रवाई प्रणाली लागू करने का आदेश दिया। परिवहन शाखा में वाहनों की फिटनेस जांचते हुए डीआईजी ने स्पष्ट किया कि सड़क पर वही वाहन उतरे जो पूरी तरह फिट हो। उन्होंने गार्द रजिस्टरों की जांच की तथा नाइट चेकिंग में हाईवे मोबाइल की निगरानी औ...